पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, बालाजी दर्शन कर पूजा की, आज करेंगे कैंसर अस्पताल का उद्घाटन

    PM Modi MP Visit
    PM did prayers at Bageshwar Dham

    नई दिल्ली: PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर छतरपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम में बालाजी की पूजा की। अब वह कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद भोपाल पहुंचकर भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश के बाद वह बिहार और असम के दौरे पर भी जाएंगे। पीएम मोदी रविवार दोपहर छतरपुर पहुंचें। यहां बाबा बागेश्वर धाम ट्रस्ट की तरफ से एक कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है। पीएम मोदी इस 218 करोड़ रुपये की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे।

    कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री भोपाल रवाना होंगे। आज पहली बार भोपाल के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने के बाद वह असम रवाना होंगे।

    PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश के सांसदों-विधायकों के साथ होगी बैठक

    एक अधिकारी ने बताया, “वह दोपहर में खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम को वे भाजपा सांसदों, विधायकों और शीर्ष पदाधिकारियों से बातचीत और एक संगठनात्मक बैठक भी करेंगे। वे रात को राजभवन में रुकेंगे। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री भोपाल में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।” पीएम मोदी रविवार शाम को भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर में मध्यप्रदेश के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।

    PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का शेड्यूल

    प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह बागेश्वर धाम रवाना होंगे। दोपहर 12.55 पर वह बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां वह कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और लगभग एक घंटे तक यहीं रहेंगे। दोपहर 2.10 बजे वह खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 3.35 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री चैतन्य काश्यप को दी गई है। वहीं, खजुराहो/छतरपुर में यह काम किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्री एदल सिंह कंषाना के जिम्मे है।

    PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    पीएम की सुरक्षा के लिए छतरपुर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पूरे इलाके में पहले ही सुरक्षाबलों के जवान पहुंच गए हैं। ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है और पूरे इलाके में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। खजुराहो एयरपोर्ट भी नो फ्लाइंग जोन घोषित हो चुका है। बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात हैं। वाहनों, होटलों और धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है।

    PM Modi MP Visit

    Read More:मन की बात के 119 वें एपिसोड में ISRO, नारी शक्ति,युवाओं से लेकर AI तक सभी विषयों पर बोलें PM मोदी

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here