राज्यपाल डेका से पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्रीमंत झा ने सौजन्य भेंट की

Asia Cup Winner Shrimant

रायपुर: Asia Cup Winner Shrimant: राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में पंजा कुश्ती में पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्रीमंत झा ने सौजन्य भेंट की। श्रीमंत झा ने गत नवम्बर माह में मुबंई में आयोजित प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की। श्रीमंत झा का यह 49 वां अंतर्राष्ट्रीय मेडल है।

Asia Cup Winner Shrimant: श्रीमंत आगामी माह नार्वे में होने वाले पैरा विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित

वे आगामी माह नार्वे में होने वाले पैरा विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हो चुके हैं। राज्यपाल डेका ने श्री झा की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने झा को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपए का चेक भी प्रदान किया।


Read More:Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 जहां परंपरा और परिवर्तन आत्‍मसात होते हैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here