काव्य लेखन स्पर्धा में कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’ प्रथम और प्रो. शरद नारायण खरे द्वितीय विजेता

Poetry Competition

इंदौर (मप्र): Poetry Competition ll मातृभाषा हिन्दी को और लोकप्रिय बनाने की कड़ी में हिन्दीभाषा परिवार द्वारा सतत स्पर्धा कराने का क्रम जारी है। इसी श्रृंखला में ‘आदिशक्ति माँ दुर्गा’ (नवरात्रि विशेष) विषय पर आयोजित 88वीं प्रतियोगिता में पद्य में कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’ ने पहला और प्रो. शरद नारायण खरे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Poetry Competition: श्रेष्ठता अनुसार निर्णायक मंडल ने पद्य में ‘नवदुर्गा स्तुति’ कविता पर कुमकुम को प्रथम स्थान

परिणाम जारी करते हुए मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन व संस्थापक- सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि, श्रेष्ठता अनुसार निर्णायक मंडल ने पद्य में ‘नवदुर्गा स्तुति’ कविता पर कुमकुम (मुंगेर, बिहार) को चयनित किया है। इसी श्रेणी में प्रो. खरे (मंडला, मप्र) की रचना ‘माँ अंधियारा हर ले’ को दूसरा विजेता तय किया गया है।

मंच संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’, परामर्शदाता डॉ. पुनीत द्विवेदी (मप्र), विशिष्ट सहयोगी एच.एस. चाहिल व प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छग) ने सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी है।

श्रीमती जैन ने बताया कि, हिंदी साहित्य अकादमी (मप्र) से अभा नारद मुनि पुरस्कार-सम्मान एवं 1 राष्ट्रीय कीर्तिमान प्राप्त 1.54 करोड़ 40 हजार दर्शकों-पाठकों के अपार स्नेह और 10 सम्मान पाने वाले इस मंच द्वारा कराई गईं इस स्पर्धा में गद्य वर्ग में उपर्युक्त रचना नहीं होने से कोई विजेता नहीं है ।


Read More: छत्तीसगढ़ में डेयरी और वन उपज विकास के लिए ऐतिहासिक समझौते पर हुए हस्ताक्षर


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here