जगदलपुर । Nagarnar Steel : बस्तर जिले के नगरनार में स्थित स्टील प्लांट में 2 मिलियन टन से ज्यादा का हॉट मेटल उत्पादन किया जा रहा है। यहां एक दिन में सबसे अधिक 7268 टन उत्पादन करने का नया रिकॉर्ड बनाया गया है।
7268 टन उत्पादन करने का नया रिकॉर्ड
Nagarnar Steel : विदित हाे कि यहां स्थित ब्लास्ट फर्नेस की मात्रा 4506 घनमीटर है जिसमें रोजाना 9 हजार टन हॉट मेटल उत्पादन करने की क्षमता है। एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी का कहना है कि अब नगरनार स्टील प्लांट धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है।
Nagarnar Steel : हॉट रोल्ड उद्योग में जल्द ही एनएसएल
उन्होंने कहा कि हॉट रोल्ड उद्योग में जल्द ही एनएसएल अपनी स्थिति को और मजबूत बनाएगा। वहीं एनएसएल के ईडी के. प्रवीण कुमार ने बताया कि प्लांट में प्रतिदिन 7 हजार टन का हॉट मेटल उत्पादन किया जा रहा है। पहले एक मिलियन टन हॉट मेटल बनने में लगभग 226 दिन का समय लगा था, वहीं दूसरा एक मिलियन टन 204 दिनों में बना।
Nagarnar Steel : सबसे कम समय में एक मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एनएसएल ने इतिहास रचा था। उन्हाेने बताया कि हॉट मेटल के अलावा एचआर क्वाइल के उत्पादन में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।