रायपुर: Namankan Rally: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव का माहौल गरमा चुका है। भाजपा की ओर से पूर्व सांसद सुनील सोनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आकाश शर्मा आज एक विशाल रैली के साथ गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें कांग्रेस के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।
Namankan Rally:आकाश शर्मा आज एक विशाल रैली के साथ गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे
रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी। 35 वर्षीय आकाश शर्मा का मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल से माना जा रहा है, जो सुनील सोनी की जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। ऐसे में आकाश शर्मा के लिए यह चुनाव कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Namankan Rally: पार्टी ने आकाश शर्मा पर भरोसा क्यों जताया, यह जानने के लिए उनके राजनीतिक सफर पर नजर डालना जरूरी है। 2014 से 2020 तक वे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे और 2018 में उन्हें एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बनाया गया, एवं वर्तमान में वो युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष थें।
आकाश को टिकट मिलने का यह भी कारण है कि वो एक शक्रिय युवा नेता हैं एवं रायपुर दक्षिण के निवासी भी हैं । आकाश शर्मा को टिकट दिए जाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका मानी जा रही है ।