छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष खोडसराम कश्यप को ब्राम्हण समाज ने दी बधाई, होगा भव्य सम्मान समारोह

रायपुर। CG Manva Kurmi Kshatriya Samaj: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित केन्द्रीय अध्यक्ष खोडराम कश्यप को ब्राम्हण समाज ने बधाई दी है। ब्राम्हण समाज की ओर प्रमोद दूबे और अवधेश शुक्ला ने कश्यप को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्राम्हण समाज की ओर से राजधानी रायपुर के आजाद चौक में खोडराम कश्यप का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

Table of Contents

CG Manva Kurmi Kshatriya Samaj: खोडराम कश्यप समाज को एक नई दिशा देते हुए मजबूती के साथ आगे ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे 

ब्राम्हण समाज के प्रमोद दुबे एवं अवधेश शुक्ला ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कश्यप को समाज की सेवा का दायित्व समाज के लोगों द्वारा दिया गया है, जिसे सेवा के रूप निष्पक्षता से पूरा करते हुए एक नई दिशा देते हुए मजबूती के साथ आगे ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

वरिष्ठ एवं युवा पीढ़ी के बेहतर सामंजस्य बिठाते हुए समाज को सुचारू रूप से गति देंगे। इसी आशा और विश्वास के साथ आप सबको पुन: शुभकामनाएं एवं बधाईयां।


Read More: नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 16 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर को होगा