रायपुर । ED taken Action against DMF: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ज़िला खनिज निधि (DMF) में हुए घोटाले में ई.डी द्वारा की की गयी गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा, दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, बलौदा बाज़ार और रायगढ़ में जिला खनिज निधि (DMF) में लगभग ₹ 50000 करोड़ की बंदरबांट और घोटाले की सबसे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 8 जून 2021 को प्रधान मंत्री जी और 1 जून 2023 को ई.डी को लिखित में दस्तावेजी प्रमाण के साथ शिकायत की थी। मुझे खुशी है आज इस मामले में ED ने पहली गिरफ्तारी की है।
घोटाले के असली मास्टर माइंड को न्याय के कटघरे में पहुँचाए ED – अमित
अमित जोगी ने कहा किंतु कोयला, शराब और महादेव जैसे अन्य मामलों की तरह केवल चंद अफ़सरों और बाबुओं तक सीमित न रहे बल्कि असली मास्टर-माइंड को भी न्याय के कटघरे में जल्द से जल्द पहुँचाये, तभी जनता का हमारी जाँच-एजेंसियों के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा अन्यथा लोगों को ऐसा लगेगा कि मठाधीशों को बचाने में मक्खियों की बलि दी जा रही है।