वक्ता मंच ने 50 बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया

Children's honoured By Vakta Manch
Children's honoured By Vakta Manch

रायपुर l Children’s honoured By Vakta Manch: प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘वक्ता मंच’ द्वारा 24 अगस्त को रायपुर के मैग्नेटो माल के संतोष हाल में “आज़ादी का उत्सव” आयोजित किया गया l भारत के महान स्वतंत्रता संघर्ष के दौर की कुर्बानियों व लाखों लोगों के त्याग व समर्पण की गाथा को इस अवसर पर रेखांकित किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा संस्था के प्रमुख एम. राजीव थे l अध्यक्षता शिक्षाविद् व व्यक्तित्व विकास ट्रेनर डॉ मुकेश शाह ने की l

विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर भिलाई के साहित्यकार राजाराम रसिक, धमधा के पत्रकार जितेंद्र वर्मा वैद्य एवं रायपुर की कवियित्री शोभा देवी शर्मा विराजमान थी l इस आयोजन में खेल, कला संस्कृति व शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष योग्यता प्रदर्शित कर रहे रायपुर की 50 बाल प्रतिभाओं को “स्व. सिद्धार्थ शर्मा स्मृति उभरता सितारा अवार्ड “से सम्मानित किया गया l

Children’s honored By Vakta Manch: बाल प्रतिभाओं ने अपनी कला का किया प्रदर्शन 

सम्मानित होनेवाली बाल प्रतिभाओं ने कत्थक नृत्य, तबला, गिटार, सिंथेसाईजर, गीत गायन, पियानो वादन, काव्य पाठ व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित कर दिया l देर रात तक देशभक्ति की थीम पर प्रस्तुतियाँ जारी रही l


Read More: Vakta Manch honoured 100 talents : वक्ता मंच ने 100 प्रतिभाओं का सम्मान किया

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं संयोजन संस्था के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l कार्यक्रम के दौरान वक्ता मंच के विशिष्ट सदस्यों डॉ इंद्रदेव यदु, दुष्यंत साहू, उर्मिला देवी, राजाराम रसिक एवं हरिशंकर सोनी के जन्मदिन को भी उत्सवित् किया गया l

Children’s honoured By Vakta Manch : सम्मानित होनेवाली बाल प्रतिभाओं में आशना दिल्लीवार, आराध्या शर्मा, ओज शर्मा, भव्या सूर्या, लक्ष्या सूर्या, डिगेश कुमार साहू, वंश शर्मा, अभिरुक दास विवेक व्यास आरुष मेहर, सिद्धार्थ दिवाकर अथर्व शा, एडविक मरोडिया, के भूमिका, कृदय हलधर, आहना बेनर्जी, पलाश पांडेय, रोहित पाटिल, आनया पोद्दार, भव्यांश पांडे, विभांशी पांडे, माहिका दसारी मयंक व्यास, अथर्व पोद्दार, धानवी साहू, अनिश बेनर्जी,

प्रियाशी ठाकरे, आर्यना जायसवाल, अचिंत्य जोशी, अभिश्री जोशी, समर्थ राठौर, समर्थ मिश्रा, रिद्धिमा मिश्रा, विनायक त्रिपाठी, अबीर बेनर्जी श्रीजा चक्रवर्ती, विहान बिसेन, सास्वती बेनर्जी, परिणीता षडनगी , पीयूष मेहर, नीलाभ पटेल, जय पटेल, विद्या पटेल, नीरजा पटेल, निखलेश्वर साहू एवं रूपेन्द्र कुमार साहू शामिल है l

इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर काव्य पाठ का जादू बिखेर रहे वरिष्ठ कवि कुमार जगदलवी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया l

Children’s honoured By Vakta Manch: कार्यक्रम में शुभा शुक्ला ‘निशा’, रुनाली चक्रवर्ती, बलजीत कौर, प्यारेलाल देशमुख, यशवंत यदु ‘यश’, सुषमा पटेल सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ भी किया l वक्ता मंच की संरक्षक ज्योति शुक्ला द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here