Paris Olympics Wrestling : विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल मैच में बनाई जगह, पेरिस 2024 में भारत का चौथा पदक पक्का

Paris Olympics Wrestling
Paris Olympics Wrestling

 पेरिस | Paris Olympics Wrestling : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया और पेरिस 2024 ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युसनेलिस को 5-0 से हराया

Paris Olympics Wrestling :  भारत की विनेश फोगाट ने मंगलवार को चैंप-डे-मार्स एरिना में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल कुश्ती मैच में क्यूबा की युसनेलिस गुजमान लोपेज को 5-0 से हराया।

फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान

Paris Olympics Wrestling :  इसी के साथ, विनेश ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। रियो 2016 और टोक्यो 2020 में दिल टूटने के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पेरिस 2024 ओलंपिक में पदक पक्का कर लिया है, जो ग्रीष्मकालीन खेलों में उनका पहला पदक होगा।


यह भी देखें: Paris Olympic : मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, 89.34 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में बनाई जगह

सेमीफाइनल में विनेश ने पहले पीरियड में पैसिविटी के जरिए 1-0 की बढ़त ली। दूसरे पीरियड में वह और अधिक आक्रामक नज़र आईं और अपनी बढ़त को 5-0 करते हुए मुकाबला जीत लिया।

Paris Olympics Wrestling :  स्वर्ण पदक जीतती हैं, तो यह ओलंपिक खेलों में भारत का पहला कुश्ती खिताब होगा

विनेश गुरुवार, 8 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल मैच में एक्शन में होंगी। अगर वह स्वर्ण पदक जीतती हैं, तो यह ओलंपिक खेलों में भारत का पहला कुश्ती खिताब होगा।

स्कोर: विनेश फोगट (IND) ने महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल कुश्ती मैच में युसनेलिस गुजमान लोपेज (CUB) को 5-0 से हराया। विनेश ने रेसलिंग गोल्ड मेडल मैच में जगह बना ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here