पेरिस | Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने मंगलवार को हुई भाला फेंक क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.34 मीटर का थ्रो किया और फाइनल में जगह बना ली। यह उनके सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी है।
Paris Olympic : हालांकि, उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89.94 मीटर है, जिसे उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था। यह भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।
स्टेड डी फ्रांस में हुए इस क्वालिफिकेशन में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार थ्रो किया। इससे साफ हो गया था कि वह फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।
यह भी देखें: Paris 2024 Olympics : लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार, अब खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल मैच, गोल्ड की रेस बाहर
Everyone is a gangster until the real gangster comes in! Neeraj Chopra qualifies for the final with a throw of 89.34m! What an athlete! 🇮🇳
👉 Follow for updates from @sportwalkmedia in Paris – Powered by @thebharatarmy#Athletics #JavelinThrow #Paris2024 #TeamIndia… pic.twitter.com/mpjfrgdTx0
— Divakar KS (@divakar_ks) August 6, 2024