कामटी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस और पूरी–जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की स्टॉपेज़

Trains
कामटी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस और पूरी–जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की स्टॉपेज़

रायपुर | रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली दो ट्रनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस एवं 20813/20814 पूरी–जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है । अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 06 माह तक जारी रहेगी ।

दिनांक 27 नवम्बर, 2023 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 06.45 बजे पहुंचेगी तथा 06.47 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 19.14 बजे पहुंचेगी तथा 19.16 बजे रवाना होगी ।

दिनांक 29 नवम्बर, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पूरी–जोधपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 10.05 बजे पहुंचेगी तथा 10.07 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 25 नवम्बर, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 15.02 बजे पहुंचेगी तथा 15.04 बजे रवाना होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here