Pradhan Mantri Awas Yojana : गरीब मजदूर के परिवार को मिला आसरा

PMAY
Pradhan Mantri Awas Yojana गरीब मजदूर के परिवार को मिला आसरा
 
  • खोरपा की श्रीमती केवरा बाई को किराए के मकान से मिली मुक्ति,
  • स्वयं के आवास में रहना खुशहाल जीवन का पर्याय – केवरा बाई,
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मिला अन्य योजनाओं का लाभ,

रायपुर | Pradhan Mantri Awas Yojana  : रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरपा निवासी स्व. श्री महेश देवांगन कि पत्नि श्रीमती केवरा देवांगन को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ। आवास मिलने से पहले महेश देवांगन अपनी पत्नि और 2 बच्चों के साथ  किराये के मकान में रहते थे। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले श्री महेश देवांगन  का  कोरोना काल में स्वर्गवास हो गया। उनकी पत्नि और 2 बच्चों को इस दुःख की घड़ी में  प्रधानमंत्री आवास योजना से सहारा मिला।

श्रीमती केवरा बाई ने बताया कि वर्ष 2019-20 में आवास निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तथा प्रथम किस्त के रूप में 25 हजार रुपए राशि प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा निर्देशानुसार आवास का निर्माण किया गया। जिसमें किचन पाटा, दरवाजा, खिड़की युक्त गुणवत्तापूर्ण आवास बनाया गया । उन्होंने बताया कि उन्हें द्वितीय किश्त की राशि 40 हजार रूपये एवं छत ढलाई करनें एवं पूर्ण करानें के लिए तृतीय किश्त के रूप में 40 हजार रूपये प्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा दिया गया तथा अंतिम किश्त 15 हजार रूपये आवास पूर्ण होने पर दिया गया।

उन्होंने बताया कि आवास निर्माण कार्य देखते ही देखते कुछ ही समय में पूर्ण हो गया। जिसमें अभिसरण के तहत् मिलने वाली योजनाओ जैसे नल जल योजना, राशन कार्ड योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि शासन से संचालित योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राही स्व. महेश देवांगन की मृत्यु के पश्चात् उनकी पत्नि 2 बच्चों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् प्राप्त आवास में जीवन यापन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here