Winter Season : शिमला मिर्च के सूखे कोफ्ते ये रेसिपी ट्राय करें.

फ़ूड/लाइफ स्टाइल

सर्दी के मौसम में हरी सब्जी आसानी से मिल जाता है। जिससे लंच या डिनर में शिमला मिर्च के सूखे कोफ्ते अगर आप अपनी फैमिली के लिए बनान कर गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं. ये रेसिपी ट्राय करें.

सामग्री कोफ्तों की

  • 3/4 कप लाल, हरी व पीली शिमलामिर्च मिक्स्ड कद्दूकस की
  • 1/2 कप मोटा बेसन
  • 50 ग्राम पनीर
  • 2 छोटे चम्मच अदरक व हरीमिर्च बारीक कटी
  • 1/2 छोटा चम्मच गरममसाला
  • कोफ्ते तलने के लिए मस्टर्ड औयल
  • नमक स्वादानुसार.

मसाले की सामग्री

  • 1/2 कप प्याज का पेस्ट
  • 1/4 कप लंबाई में कटी प्याज
  • 1 छोटा चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट
  • 1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर
  • 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटे चम्मच लालमिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच बड़ी इलायची के दाने पिसे
  • 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी
  • 1 बड़ा चम्मच मस्टर्ड औयल
  • नमक स्वादानुसार.

विधि

कोफ्ते बनाने की सारी सामग्री मिक्स कर लें. फिर छोटेछोटे गोले बना कर गरम तेल में डीप फ्राई कर लें. पुन: एक नौनस्टिक कड़ाही में 1 बड़ा चम्मच तेल गरम कर प्याज को पारदर्शी होने तक भूनें. फिर प्याज का पेस्ट, अदरकलहसुन पेस्ट डाल कर भूनें. इलायची पाउडर को छोड़ कर सारे सूखे मसाले डालें और तेल छूटने तक भूनें. अब कोफ्ते डालें. साथ ही 2 बड़े चम्मच पानी डाल दें. ढक कर धीमी आंच पर कोफ्तों के  गलने व पानी सूखने तक पकाएं. सर्विस प्लेट में निकाल कर धनियापत्ती व इलायची पाउडर बुरक कर सर्व करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here