बिलासपुर: 79th Independence Day at SAGES: अगस्त में देश की आजादी का उत्साह इस बार अलग ही था देश नया भारत की थीम पर आजादी का पर्व मना रहा है, तिरंगा राखी,तिरंगा रैली ,तिरंगा पोस्टर स्वच्छता संदेश देता हुआ,हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान सेजेस तिफरा मे कराया गया ,स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत पर डांस,भाषण,गीत प्रस्तुत किये गये , सभी लोगों में आजादी की खुशी को मनाने का अलग ही उत्साह दिख रहा था।
79th Independence Day at SAGES: विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान हुआ
आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस सेजेस तिफरा मे धूमधाम से मनाया गया और बच्चो की सांस्कृतिक प्रस्तुती की धूम रही, अतिथियों और शिक्षकों ने खूब तालियां बजाकर नगद पुरस्कार देकर बच्चो का उत्साह बढ़ाया । मुख्य अतिथी ने ध्वजारोहण कर सभी को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,प्राचार्य विश्वनाथ कश्यप ने सभी को पर्व के महत्व को बताते हुए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई दी, मंच संचालन व्याख्याता जय कौशिक, लिपी वर्मा और नीता साहू ने किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने खूब तालियां और नगद पुरस्कार बटोरी
79th Independence Day at SAGES: इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वर साहू,पार्षद श्याम कार्तिक वर्मा,सीमा संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधी अनिल सिंह,मंडल अध्यक्ष हरीश साहू,राजकुमार यादव,राघवेन्द्र झा,कृष्ण कुमार कश्यप,हरिराम प्रजापति,सविता रजक,रमाकांत चंद्रनाहू,मुकेश वर्मा ,त्रिलोकी वर्मा,रधुवीर चंद्रनाहू, सुनिल सिंह जी,दिनेश साहू,गोस्वामी जी,दिलेश्वर साहू,कांशी गुरुजी,सुभाष सिंहजी,दुर्गा प्रसाद कश्यप,बिसुन सूर्या,राजेश सूर्या,पवन सोनकर,नवीन और सैकड़ों की संख्या में पालक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
उक्त आजोयन की जानकारी जय कौशिक सेजेस तिफरा ने दी।
Read More: छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग से युवाओं और महिलाओं को मिली नई दिशा