हैदराबाद | 78th Independence : देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक और नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया ।
मुख्यालय और इसके सभी परियोजना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
78th Independence : हैदराबाद स्थित कंपनी के मुख्यालय और इसके सभी परियोजना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । अमिताभ मुखर्जी (सीएमडी, अतिरिक्त प्रभार, एनएमडीसी) ने हैदराबाद में एनएमडीसी के कार्पोरेट कार्यालय में तिरंगा फहराया ।
इस अवसर पर विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी) एवं (कार्मिक)-अतिरिक्त प्रभार;बी. विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, जैलाबुद्दीन, मुख्यालय में वरिष्ठतम कर्मचारी, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
At NMDC's project locations, the spirit of Independence Day came alive as we gathered in unity to celebrate our nation's 78th year of freedom. With gratitude for our past and hope for the future, we reaffirmed our commitment to building a brighter, stronger India.
Happy… pic.twitter.com/y5KPqkrBuA
— NMDC Limited (@nmdclimited) August 15, 2024
भारत की प्रगति के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता
78th Independence : मुख्यालय, हैदराबाद में सभा को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, “एनएमडीसी के लिए यह गौरव की बात है कि यह राष्ट्र की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और सेवा प्रदान करने का उत्तरदायित्व निभा रहा है, जो कि भारत की प्रगति के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।
एनएमडीसी 45 मिलियन टन के आँकड़े को पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई
78th Independence : हमारे दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि एनएमडीसी 45 मिलियन टन के आँकड़े को पार करनेवाली देश की पहली कंपनी बन गई है । इस दृढ़ संकल्प के साथ हम अगले पाँच वर्षों में वह सब हासिल करने के लिए तैयार हैं जो कि हमने पिछले छह दशकों में हासिल किया है, जिससे हमारा उत्पादन 50 मिलियन टन से बढ़कर 100 मिलियन टन हो जाएगा ।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
78th Independence : एनएमडीसी जिम्मेदार खनन और सुस्थिरता के लिए समर्पित
पहली तिमाही की हमारे मजबूद वित्तीय परिणाम और उपलब्धियाँ, जिसमें एनएमडीसी स्टील प्लांट में 1 मिलियन टन लिक्विड स्टील और 1.5 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन भी शामिल है, हमारे द्वारा भारत के लिए निर्मित आधुनिक
चमत्कार का प्रमाण है । एनएमडीसी जिम्मेदार खनन और सुस्थिरता के लिए समर्पित है ।”
इसके अतिरिक्त, रविवार, 11 अगस्त को हैदराबाद स्थित स्टेट आर्ट गैलरी में आयोजित एनएमडीसी-हिंदू शतरंज टूर्नामेंट के तृतीय संस्करण के विजेताओं को आज सीएमडी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया ।
78th Independence : हिंदू शतरंज टूर्नामेंट में 110 विद्यालयों के 600 छात्रों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता में 110 विद्यालयों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया था । सीएमडी, निदेशक तकनीकी, मुख्य सतर्कता अधिकारी और मिनरल ईव्स क्लब की अध्यक्षा एवं पदाधिकारियों ने कर्मचारियों व सहयोगियों के लिए आयोजित आंतरिक खेल प्रतियोंगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया ।