गणतंत्र दिवस पर्व सेजेस तिफरा में धूमधाम से मनाया गया, देश भक्ति के नारो से गूंजा तिफरा स्कूल का मैदान

Republic Day Celebration
76th Republic Day Celebration at Tifra School Bilaspur

रायपुर: Republic Day Celebration: गणतंत्र दिवस का 76 वां वर्ष देश के अमर शहीदो को याद करते हुए, संविधान में मिले हमारे अधिकार और कर्तव्य की चर्चा करते हुए जोर शोर से नारे लगाते हुए ध्वज को सलामी दी और सभी ने राष्ट्रगान गाया ।

प्राचार्य डा विश्वनाथ कश्यप ने गणतंत्र दिवस पर संदेश का वाचन कर सभी को शुभकामनाएं दी,मंच संचालन करते हुए संविधान की शपथ दिलाते हुए व्याख्याता जय कौशिक ने सभी से संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया सभी में नारा लगाकर जोश भरा और गणतंत्र दिवस पर शहिदों को श्रद्धांजलि दी ।

Republic Day Celebration: ड्रम धून पर परेड , पीटी,देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा

राज्य स्तर पर मलखंभ खेल में प्रतिभागी सात बच्चों को, नवोदय विद्यालय परीक्षा मांक टेस्ट में सात बच्चों को , इंडिया बिल्डकॉन में तीन बच्चों को समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पुरुस्कृत किया गया ।

Republic Day Celebration

Republic Day Celebration: सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने मिडिल स्कूल हिंदी माध्यम तिफरा को प्रथम, प्राथमिक शाला हिंदी माध्यम को द्वितीय,हायर सेकंडरी हिंदी माध्यम को तृतीय और अंग्रेजी माध्यम सेजेस को सांत्वना पुरस्कार दिया गया , परेड में स्काउट गाइड को प्रथम, मिडिल स्कूल को द्वितीय और हायर सेकंडरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया, पीटी वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

Republic Day Celebration: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ बच्चों को प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा नगद राशि से भी पुरस्कृत किया गया और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, उत्साह पूर्ण वातावरण में स्कूल के बच्चों ने परेड, पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को यादगार बना दिया।

राष्ट्रीय पर्व में प्राचार्य डा विश्वनाथ कश्यप सर ने झंडा फहराया, मिडिल स्कूल से सुधा दुबे, प्राइमरी स्कूल से रईसा बेगम,सेजेस से अमित तंवर संतोष निर्मलकर सहित रवि दुबे सर, रंजीत बनर्जी,एवं सभी शाला प्रबंधन विकास समिति सदस्य,सेजेस हिंदी और अंग्रेजी माध्यम स्टाफ सदस्य , पालक, गणमान्य लोग सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।


Read More: महाकुंभ प्रयागराज में लगाया करोड़ों लोगों ने डुबकी-जय कौशिक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here