नई दिल्ली। 500 percent Tarrif on India by US:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कई देशों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाया है। वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के बाद अब ट्रंप भारत, ब्राजील और चीन पर फिर से टैरिफ बढ़ोतरी की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने दोनों देशों पर 500 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की योजना बनाई है।
ट्रंप प्रशासन ने एक बिल को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत भारत, ब्राजील और चीन पर 500 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। तीनों देशों को अमेरिकी निर्यात पर 500 प्रतिशत का अधिक कर चुकाना होगा। वर्तमान में भारत पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है।
500 percent Tarrif on India by US: 3 देशों पर पड़ेगा असर
अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को हरी झंडी दिखा दी है। इस विधेयक के तहत रूस से तेल खरीदने पर भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का प्रावधान है।
500 percent Tarrif on India by US: लिंडसे के अनुसार, “रूस से कम कीमतों पर कच्चा तेल खरीदकर ये देश पुतिन की युद्ध मशीन को ईंधन दे रहे हैं। अमेरिका ने इन देशों को दंडित करने के लिए ये विधेयक प्रस्तावित किया है।
लिंडसे ने क्या कहा?
500 percent Tarrif on India by US: लिंडसे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-
कई मुद्दों पर अहम बैठकों के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को भी मंजूरी दे ही है। इस विधेयक पर मैं महीनों से काम कर रहा हूं। इस विधेयक के तहत रूस से तेल खरीदने वाले देशों को दंडित किया जाएगा। इसका भारत, चीन और ब्राजील पर तगड़ा असर पड़ सकता है।
संसद में पेश होगा बिल
500 percent Tarrif on India by US: ट्रंप ने बेशक इस विधेयक को मंजूरी दे दी है, लेकिन ये विधेयक अभी तक अमेरिकी संसद में पारित नहीं हुआ है। इस विधेयक पर अगले हफ्ते में मतदान होने की संभावना है।
Read More : वेनेजुएला में अमरीकी हमले पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक















