“जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते हैं, वे उन्हीं चीजों को अलग ढंग से करते हैं” : शिव खेरा

50 Years of SECL

बिलासपुर: 50 Years of SECL: कोल इंडिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत आज दिनांक 26 जून 2025 को एसईसीएल मुख्यालय ऑडीटोरियम, बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर, उद्यमी एवं विचारक शिव खेरा ने एक अत्यंत प्रेरक एवं विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में श्रोताओं ने शिव खेरा के सारगर्भित विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और सराहा।

50 Years of SECL: एसईसीएल में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ के तहत शिव खेरा द्वारा मोटिवेशनल टॉक सम्पन्न

अपने उद्बोधन में शिव खेरा ने कहा कि “जीवन में बिना लड़े सफलता नहीं मिलती। असफलता जीवन का हिस्सा है और हमें नई पीढ़ी, विशेषकर बच्चों को असफलता को स्वीकारना और उससे सीखना सिखाना चाहिए, ताकि वे मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।”

50 Years of SECL

50 Years of SECL: उन्होंने कहा कि “कर्मयोगी वही होता है जो अपनी कंपनी को सिर्फ नौकरी का स्थान नहीं, बल्कि अपनी पहचान मानकर काम करता है। जो पहले दिन से ‘ओनरशिप’ की भावना से कार्य करता है, वही आगे चलकर सच्चे अर्थों में सफल होता है।” शिव खेरा ने यह भी कहा कि “हमें अपनी कमज़ोरियों को अपनी ताक़त में बदलने की दिशा में कार्य करना चाहिए। भाग्य से नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त होती है।”

इस प्रेरक व्याख्यान से हर एसईसीएल कर्मी कुछ न कुछ सीख ज़रूर अपने साथ लेकर जाएगा

सीएमडी हरीश दुहन ने शिव खेरा को धन्यवाद ज्ञापति करते हुए कहा कि आज के इस प्रेरक व्याख्यान से हर एसईसीएल कर्मी कुछ न कुछ सीख ज़रूर अपने साथ लेकर जाएगा और खुद में तथा अपने कार्यस्थल पर सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रेरित होगा।

50 Years of SECL:  उन्होंने कहा कि शिव खेरा जैसे प्रेरक वक्ता का उद्बोधन न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि संगठनात्मक प्रगति के लिए भी अत्यंत उपयोगी है। यह व्याख्यान हमें दृष्टिकोण, मूल्य और नेतृत्व क्षमता के महत्व को समझने और अपनाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, निदेशक मंडल, सीवीओ एवं अन्य अतिथियों द्वारा शिव खेरा को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा, श्रीमती शशि दुहन, उपाध्यक्षागण श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमारी, श्रीमती विनीता जैन, एसईसीएल संचालन समिति, सुरक्षा समिति, कल्याण मण्डल, एससी/एसटी/ओबीसी एसोसिएशन, सिस्टा के सममानीय पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में सभी अनुषंगी कंपनियों में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ का आयोजन किया

50 Years of SECL: गौरतलब है कि कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में सभी अनुषंगी कंपनियों में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यह आयोजन एसईसीएल द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व प्रबंधक (मानव संसाधन) वरूण शर्मा ने निभाया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनीष श्रीवास्तव, उप-महाप्रबंधक (मा.स./प्र/रा.भा/जं.स.) द्वारा किया गया। 50 Years of SECL

Read Moreएसईसीएल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग संगम कार्यक्रम में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने किया सामूहिक योग