श्रीमती पद्मावती शुक्ल (एरमशाही) का निधन हो गया

श्रीमती पद्मावती शुक्ला” पति श्री राजेन्द्र नारायण शुक्ल(एरमशाही वाले) निवासी पुरानी बस्ती का अचानका कलरात्रि 12.35 बजे दुःखद निधन हो गया। वे धीरेंद्र, सत्येंद्र, वीरेंद्र एवं श्रीमती निवेदिता प्रणव दीवान की माता थी। उनका अंतिम संस्कार कल 14 अगस्त को प्रातः11 बजे महादेव घाट मुक्तिधम में किया गया । पूरे परिवार की ओर से आदरणीय  माँ को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत शत नमन।भगवान उन्हें सदगति प्रदान करे।