छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 जवानों को मिलेंगे प्रतिष्ठित पदक; निदेशक हिमांशु गुप्ता को पीएसएम मेडल

0
103
25 soldiers of medals
25 soldiers of medals

रायपुर; 14 अगस्त । 25 soldiers of medals : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारियों और कर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावी ढंग से निपटने में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। इन 25 पुलिसकर्मियों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में पदक प्रदान किए जाएंगे।

25 पुलिसकर्मियों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में पदक 

25 soldiers of medals : गैलेंट्री मेडल (GM): यह पदक वीरता और अदम्य साहस के लिए दिया जाता है। प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PSM): यह मेडल विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM): यह मेडल सराहनीय सेवा के लिए दिया जाता है। यह घोषणा छत्तीसगढ़ पुलिस बल के लिए एक गौरव का क्षण है और उनके बलिदान और समर्पण को राष्ट्रव्यापी पहचान देती है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री मेडल

25 soldiers of medals : गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 जवानों को उनके असाधारण साहस और परिचालन क्षमता के लिए गैलेंट्री मेडल (GM) से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान राज्य पुलिस के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किए गए जोखिम भरे अभियानों में दिखाए गए अदम्य साहस को दर्शाता है।

पदक पाने वालों में आईपीएस अधिकारी सुनील शर्मा (पुलिस अधीक्षक) और संदीप कुमार मडिले (उप निरीक्षक) जैसे अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा आरक्षक मदकम पांडु, मदकम हदमा, मदकम देव, बरसे हुंगा और रोशन गुप्ता को भी सम्मानित किया जाएगा।

25 soldiers of medals : इस सूची में तीन ऐसे बहादुर जवान भी हैं, जिन्हें कर्तव्य-पालन के दौरान अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। ये हैं स्वर्गीय सहायक उप निरीक्षक रामुराम नाग, स्वर्गीय आरक्षक कुंजाम जोगा और स्वर्गीय आरक्षक वंजाम भीमा।

25 soldiers of medals : निदेशक हिमांशु गुप्ता को पीएसएम मेडल

गृह मंत्रालय ने लंबे समय तक उच्च कोटि की उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी को प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PSM) से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के निदेशक हिमांशु गुप्ता को दिया जा रहा है। उन्हें उनके मजबूत नेतृत्व, पेशेवर ईमानदारी और राज्य में पुलिसिंग तथा जनसुरक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर और महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित पदक प्रदान किया जाएगा।

25 soldiers of medals : मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) से सम्मानित किया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 10 अधिकारियों और जवानों को उनकी लगन, अनुकरणीय सेवा और निरंतर योगदान के लिए मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) से सम्मानित किया जाएगा।

इन 10 पुलिसकर्मियों में शामिल हैं

  • ध्रुव गुप्ता (पुलिस महानिरीक्षक)
  • प्रशांत कुमार ठाकुर (पुलिस अधीक्षक)
  • श्वेता राजमणि (कमांडेंट)
  • रवी कुमार कुर्रे (पुलिस अधीक्षक)
  • कौशल्या भट्ट (निरीक्षक, एमआईएन)
  • रोहित कुमार झा (सहायक पुलिस महानिरीक्षक)
  • कमलेश कुमार मिश्रा (निरीक्षक, एमआईएन)
  • दल सिंह नामदेव (प्लाटून कमांडर)
  • दिलीप कुमार साहू (कंपनी कमांडर)
  • सुशील कुमार बरुआ (सहायक उप निरीक्षक)

इन अधिकारियों और जवानों का योगदान अभियान संचालन, प्रशासनिक दक्षता और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रहा है।

25 soldiers of medals : पुलिस का शानदार प्रदर्शन, कुल 25 मेडल से सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस 2025 के सम्मानों में छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य के पुलिसकर्मियों को कुल 25 प्रतिष्ठित पदकों से सम्मानित किया गया है, जिसमें 14 गैलेंट्री मेडल, एक प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस, और 10 मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस शामिल हैं।

यह सम्मान राज्य के पुलिसकर्मियों के अदम्य साहस, मजबूत नेतृत्व और कर्तव्य के प्रति उनके गहरे समर्पण को सलाम करता है। गृह मंत्रालय की यह घोषणा राष्ट्रीय सुरक्षा और वामपंथी उग्रवाद से निपटने में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करती है।


Read More: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया नई टीम का ऐलान


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार