2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन हजारों स्कूल सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे

रायपुर.

छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की आपात बैठक रायपुर राजधानी स्थित पचपेड़ी नाका के सतनाम भवन में आज रविवार 12 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारी अध्यक्ष, उपस्थित हुए। सभी ने स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांगों पर राज्य सरकार की विगत 3 वर्ष से उपेक्षापूर्ण नीति के विरोध में गांधीवादी तरीके से गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी में एकत्र होकर मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक विजय कुमार झा एवं प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने बताया है कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों कि विगत 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति तथा चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के विपरीत अंशकालिक से पूर्णकालिक करने तथा 2000 मानदेय को बढ़ाकर 10000 मासिक करने के संबंध में आज तक राज्य सरकार अनिर्णय की स्थिति में है, इसलिए स्कूल सफाई कर्मचारी अंशकालिक से पूर्णकालिक करने व नियमितीकरण की मांग करते हुए चतुर्थ श्रेणी पदो पर पूरे प्रदेश में सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाने की मांग के समर्थन में राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु गांधीवादी तरीके से 2 अक्टूबर को विभिन्न जिला व संभागों से दांडी यात्रा करते हुए राजधानी में एकत्र होकर मुख्यमंत्री निवास घेराव का निर्णय लिया है। बैठक में मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, परदेस पलांगे, भीम कुमार पटेला, आदि सैकड़ों कर्मचारी जिला प्रतिनिधि संभाग प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here