13 अप्रैल से 6 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक , निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली
अगर बैंकों से जुड़ा आपका जरूरी काम अब तक नहीं निपट पाया है तो सोमवार, 12 अप्रैल 2021 तक इसे जरूर निपटा लें। बैंकों में क बार फिर से लंबी छुट्टियां होने वाली है। 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में आपको अपने जरूरी काम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अप्रैल महीने में बैंकों की लंबी छुट्टी पड़ने वाली है। आने वाले हफ्ते में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं बैंक कर्मचारी यूनियंस ने बैंक हड़ताल की भी धमकी दी है। ऐस में अगर हड़ताल भी होता है तो बैंकिंग सिस्टम को बड़ा नुकसान होगा। वहीं आपको अपने बैंक से जुड़े जरूरी कामों के लिए काफी लंबा इंतजर करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
 
आरबीआई द्वारा देशभर के बैंकों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है। बैंकों को राज्यों के त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों पर छुट्टी दी जा रही है। राज्यों के मुताबिकों वहां के बैंकों में छुट्टी के लिए अलग नियम है। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने के बचे 20 दिनों में से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की 9 दिनों की अवकाश है। जिसमें से 6 दिन की छुट्टी को आन वाले हफ्ते में ही पड़ने वाली है।
 
बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें तो RBI द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 13 अप्रैल,मंगलवार को उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु आदि के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी है। कर्नाटक, तमिलनाडु, बालापुर, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू आदि राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू क कारण देशभर के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल क कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 18 अप्रैल को रविवार क कारण देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 21 तारीख को राम नवमी, गरिया पूजा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 24 अप्रैल को चौथा शनिवार है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि 25 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
 
आरबीआई द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखें को अप्रैल के बाकी बचे दिनों में से 9 दिन बैंकों का कामकाज ठप रहेगा यानी बैंक बंद रहेंगे। वहीं सरकारी बैंकों के विरोध में बैंक के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल का आवाहन कर रहे हैं। बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रह हैं, जिसके कारण कर्मचारी यूनियंस की हम बैठक हुई है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सरकार को एक बार फिर से हड़ताल की धमकी दी है। 15 और 16 मार्च के बाद एक बार फिर से बैंक कर्मचारियों की हड़ताल ह सकती है। अगर ऐसा होता है तो बैंकिंग कारोबार एक बार फिर से ठप पड़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here