सतबहिनियां माता मंदिर में 106 मनोज ज्योति कलश प्रज्वलित हुए हैं.. संध्या सभी मंदिरों में स्वाहा स्वाहा गूंजायमान होगा

सतबहिनियां माता
सतबहिनियां माता मंदिर में 106 मनोज ज्योति कलश प्रज्वलित हुए हैं..

रायपुर। पुरानी बस्ती बंधवापारा स्थित सतबहिनियां माता मंदिर में 106 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए गए हैं। आज सभी मंदिरों में अष्टमी उपरांत नवमी में हवन प्रारंभ होकर पूर्णाहुति होगी। मंदिरों में स्वाहा स्वाहा गूंजायमान होकर वायुमंडल में हवन सामग्री जाकर शुद्धता प्रदान करेगी। मंदिर के पं विजय कुमार झा एवं पं उमेश पांडे ने बताया है कि सतबहिनियां माता मंदिर में प्रतिदिन दो बार माताजी का विशेष श्रृंगार, विद्युत सज्जा, विद्युतीकरण किया गया है। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे आरती के प्रसाद, भोग प्रसाद वितरण किया जाता है।

आज संध्या 4 बजे अष्टमी में हवन प्रारंभ होकर 8 बजे नवमी में मैं जा रहा हूं पूर्णाहुति होगी तथा रात्रि में ही गुप्त रूप से ज्योति विसर्जन भी किए जाएंगे। मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था लक्ष्मीकांत यादव, मन्नू लाल यादव,अजीत यादव, शेखर पंसारी, मदन यादव, अजय यादव, पंडा दुलार सिंह ठाकुर, आदि के द्वारा किया जा रहा है। पं श्री झा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि हवन कुंड में पूर्ण नारियल, छिलका सहित व सुहाग के सामग्री को अग्नि में न डाला जाए यह अशुभकारी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here