अमिगो राउंड टेबल 300 संस्था बिलासपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल लोफन्दी को दो कमरों का दिया उपहार

बिलासपुर विवेक कुमार दुबे

विवेक कुमार दुबे ने बताया की माननीय स्वास्थ्य मंत्री (छ.ग शासन) टी. एस सिंहदेव जी ने वर्चुअल जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र में अमिगो राउंड टेबल बिलासपुर संस्था द्वारा किये गए इस कार्य की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यो द्वारा गांव के बच्चो को निश्चित ही लाभ होगा |

अमिगो राउंड टेबल संस्था बिलासपुर द्वारा शासकीय हाई स्कूल लोफन्दी को उपहार स्वरूप दो क्लास रूम बना कर दिया गया , शिलान्यास 2020 में किया गया था , जिसका आज दिनाँक 12/06/2021 को उदघाटन किया गया | इस  कार्यक्रम में अमिगो राउण्ड टेबल बिलासपुर संस्था की ओर से उत्तम अग्रवाल, किसलय जाजोदिया, सनी छाबड़ा ,अविनाश ,आकाश ,परम,गगन,रजत ,अनुपम,मयंक,,आशुतोष,सौरभ,मंसूर, राहुल , इंद्रजीत उपस्थित हुऐ |

ग्राम पंचायत से सरपंच रामाधार सुनहले जी, प्रेम देवांगन जी उपसरपंच, शाला परिवार की ओर से जार्ज लकड़ा प्राचार्य हाई स्कूल लोफन्दी,डीलेश्वर कंगण सीएसी लोफन्दी, सुशील यादव,शिला बंजारे , श्वेता तिवारी शामिल हुए, मंच संचालन अनुमेह श्रीवास्तव द्वारा किया गया और अंत मे शाला परिवार की ओर से देवकांत रुद्रकर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here