स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग प्रवेश परीक्षा 20 नवम्बर को होगा

रायपुर

राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के कोचिंग प्रवेश के लिए 20 नवबंर को आयोजित होगा। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र शासकीय प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में भारत का सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, गणित, रिजनिंग, हिन्दी, अग्रेंजी पाठ्यक्रम से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पूछे गए प्रश्नों के उत्तर गलत होने पर ऋणात्मक मूल्यांकन नही किया जाएगा।

इसमें बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसगढ़ व्यापम आदि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग दिया जाना है। प्रशिक्षण सत्र वर्ष में 6-6 माह में दो बार आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों को 1 हजार रुपए माह शिष्यवृत्ति उपलब्ध भी कराया जाएगा। कोंचिग की सुविधा निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण हेतु स्वीकृत सीट 100 हैं, जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जन जाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। इसमें वर्गवार 33 प्रतिशत् सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here