जर्मनी की ए.एल.डी.आई. कम्पनी ने वस्त्र उद्योग के लिए ग्राम राखी के केला तना प्राकृतिक रेशा इकाई में दिखाई रूचि…

Bemetara
जर्मनी की बहुराष्ट्रीय कम्पनी ए.एल.डी.आई. ग्रुप के अनुसंधान समूह की महिला श्रीमती जाना क्रिस्टेल स्टेम ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों से टिकाऊ एवं पर्यावरण के अनुकुल प्राप्त प्राकृतिक रेशा से निर्मित धागे, कपड़े एवं रेशा से निर्मित अन्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों का प्रचलन अपने राष्ट्र में प्राकृतिक परिधान को अपनाने की परिकल्पनाओं के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के जिले के गौठान ग्राम राखी में भ्रमण के दौरान केला तना रेशा उत्पादक समिति की महिलाओं से मुलाकात कर इस क्षेत्र में केला तना रेशा से निर्मित की जाने वाली विभिन्न उत्पादों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उत्पादों की सराहना की।

छत्तीसगढ़ राज्य में प्राकृतिक रेशा के इस क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में आवश्यकतानुसार उपयोग करने की बात को जोर देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में किए जा रहे इस अनुठे पहल की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here