स्ट्रांग बैंकों में से एक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक: मिहिर नारायण मिश्रा

रायपुर।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक कॉरपोरेट सेंटर मुम्बई के सीजीएम मिहिर नारायण पी मिश्रा ने एटीएम वेन का उद्धघाटन तथा प्रधान कार्यालय का निरीक्षण किया। निजी होटल में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीजीएम मिहिर नारायण पी मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक स्ट्रॉन्ग ग्रामीण बैंकों में से एक है। ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय वृद्धि की संभावना अधिक है और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की अधिकांश शाखाएं इन क्षेत्रों में कार्यरत होंने के कारण बैंक इन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा का विस्तार कर इसका लाभ ले सकता है।

बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिनके द्वारा ग्राहक सेवाओ में वृद्धि कर इसका लाभ व्यवसाय वृद्धि में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा रिटेल बिजनेस पर जोर देने हेतु आधार सीडिंग और वीडिओ केवायसी को बढ़ावा दिया जाएगा। बीसी चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाएं कराई जा रहीं हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक विजय अग्रवाल, अतुल्य बेहेरा, ए के निराला और अरविंद मित्तल एवम् सहायक महाप्रबंधक, जी एन मूर्ति सतीश कश्यप एवम् बैंक के बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here