Gold and Silver Price : सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, सर्राफा बाजार में…गोल्ड 552 रुपये कम हुए…

सोने चांदी

रायुपर / कुलदीप शुक्ला

Gold and Silver Price :  सर्राफा बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी भारी उतार-चढ़ाव के बीच सोना फिर सस्ता हुआ है। सोने खरीदने वालों के लिए ये बड़ा अवसर से कम नहीं है। सर्राफा बाजारों में गोल्ड जहां गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले गोल्ड की दाम गिरी वही चांदी के रेट भी गिरे हैं । शनिवार को 24 कैरेट सोना 49374 रुपये पर खुला, जो गुरुवार के बंद भाव से 552 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी 760 रुपये घटकर  56256 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

23 कैरेट सोने का भाव 49176 रुपये , 22 कैरेट 45227, 18 कैरेट 37031 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

सोना-चांदी जिस रेट में जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज भी जुड़ता है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है।आपको बताते हैं कि GST और ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट से कितना अधिक चुकाना पड़ता है।

ऐसे जाने सोने की भाव 24 कैरेट का रेट 49374 रुपये हो रहा है, इस पर 3 फीसद GST जोड़ने के बाद 50855 रुपये हो जाता है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55940 रुपये हो जाता है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57237 रुपये प्रति किलो हो गई है। चांदी में 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 62960 रुपये में देगा।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 55716 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 46583 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 51242 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38141 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 41956 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 29750 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 32725 रुपये का पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here