सा रे गा मा पा की विनर बनीं नीलांजना मिला 10 लाख का इनाम, राजश्री बाग फर्स्ट रनर अप और शरद शर्मा सेकेंड रनर अप रहे

मुंबई,

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गामा पा का सुरीला का सफर फिलहाल आज खत्म हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद शो को इस सीजन का विजेता मिल गया है। पश्चिम बंगाल की नीलांजना सबसे ज्यादा वोट के साथ विजेता बन गई हैं। नीलांजना को इनाम के तौर पर में 10 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। शो में राजश्री बाग फर्स्ट रनर अप और शरद शर्मा सेकेंड रनर अप रहे। फर्स्ट रनरअप को मेकर्स की तरफ से 5 लाख रुपये दिए गए तो वहीं सेकेंड रनर अप को 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। नीलांजना महज 19 साल की हैं, लेकिन अपनी आवाज से उन्होंने बड़ों बड़ों का दिल जीत लिया।

शो की विजेता बनीं नीलांजना ने कहा कि वह सारेगामापा 2021 जीतकर बेहद खुश हैं। इस सफर के दौरान दर्शकों से मिले प्यार और सराहना के लिए वह बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह एक ऐसा क्षण, जिसे वह कभी भुला नहीं सकती हैं।

वो आगे कहती हैं मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं कि यह शानदार सफर अब समाप्त हो गया है। सारेगामापा का पूरा अनुभव मेरे लिए काफी ज्यादा समृद्ध रहा है। बहुत कुछ है जो मुझे हमारे जजों, मेंटरस से सीखने को मिला है और हमारे शो के सभी ज्यूरी सदस्यों ने भी इस सफर के दौरान हमें जो फीडबैक दिया है वह काफी प्रेरणादायी रहा है, लेकिन, सबसे बढ़कर, मैं उन सभी अनमोल पलों को संजो कर रखूंगी, जो मैंने इस मंच पर बिताए।

शो के सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में जिन सदस्यों में अपनी जगह बनाई उनमें नीलांजना रे,शरद शर्मा, राजश्री बाग, संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक शामिल थे।

सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा- 2022’ की विजेता बनीं। उनकी जीत पर रिश्तेदार और पड़ोसी बेहद खुश हैं। यकीनन जब वो जीतकर घर लौटेंगी तब जोरदार तरीके से स्वागत होगा। हालांकि जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।नीलंजना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फोटो आदि शेयर करती रहती हैं। अगर उनके फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 286k यूजर्स इन्हें फॉलो करते हैं। वहीं बता दें, नीलंजना रे इंडियन आइडल की रनर अप रह चुकी हैं। उस दौरान उन्हें करीब 5 लाख रुपए का पुरस्कार मिला था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here