रायपुर ।। सर्वमंगल फाउंडेशन सेवा भावी सामाजिक संस्था द्वारा सर्वपितृ अमावस्या पर ज्ञात अज्ञात मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया , संस्था की संस्थापक अनिता दुबे ने बताया कि संस्था की सभी महिलाओं ने ऐसे अज्ञात मृतात्माओं की आत्मा की शान्ति के लिये हवन पूजन किया जिनके कोई परिजन नहीं है
साथ ही डीके अस्पताल में ऐसे मरीज व परिजन जो दूर दराज से इलाज कराने रायपुर आते है उनको पितृ अमावस्या का विशेष भोजन प्रदान किया गया , पितृ तर्पण , भोजन व्यवस्था में संस्था की सहयोगी बहनों का योगदान प्रशंसनीय रहा अध्यक्ष मीनाक्षी तिवारी , आरती दुबे , रचिता रॉय चौधरी , राजकुमारी गुप्ता , वर्षा मिश्रा , सरोज सैफी , रौशनी गुप्ता, लीनु मिश्रा की सहभागिता रही ।