डॉ आदित्य शुक्ल की पुस्तक मेरे राम – नर से नारायण की अनुपम यात्रा का विमोचन

मेरे राम
डॉ आदित्य शुक्ल की पुस्तक मेरे राम - नर से नारायण की अनुपम यात्रा का विमोचन

बैंगलोर,by kuldeep | प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लोकप्रिय लेख़क, कवि एवं श्रीरामचरितमानस के प्रवक्ता डॉ आदित्य शुक्ल द्वारा लिखित पुस्तक “सफल व्यक्तित्व के हनुमान मंत्र” की सफ़लता के बाद उनकी एक और कृति “मेरे राम – नर से नारायण की अनुपम यात्रा” का विमोचन जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज के कर कमलों से हरिहर आश्रम, हरिद्वार में किया गया |

मेरे राम सत्य, धर्म, मर्यादा, त्याग, करूणा एवं कृपा से गुणों से सुशोभित नर हैं, नरश्रेष्ठ। जैसे नदियों में गंगा, वृक्षों में कल्पवृक्ष,धेनुओं में कामधेनु, सर्पों में शेषनाग, पत्थर में पारस, लोक में बैकुंठ, रसों में अमृत वैसे ही मेरे राम पुरुषों में पुरुषोत्तम हैं।

संकट बड़ा है, भारी है। हर दिन एक नई और जटिल परीक्षा-सी है। जब ऐसी घड़ी आती है तो भारतीय संस्कृति के सर्वोच्च नायक और जन-जन के आदर्श प्रभु श्रीराम सहज याद आते हैं। रामकथा में प्रभु को हर मुश्‍किल के सामने संयमी और संकल्‍पवान दर्शाया गया है, जिससे वे संकट को दूर करने में सक्षम हो पाते हैं। इन दिनों श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारियों जोरों पर है। जाने-माने लेख़क, कवि एवं श्रीरामचरितमानस के प्रवक्ता डॉ आदित्य शुक्ल से जाना कैसे जब प्रभु श्रीराम के रूप में हमारे पास है मानवता का सर्वोच्च आदर्श तो हमें कहीं और जाने की जरूरत नहीं। साथ ही, जानेंगे प्रभु के व्यक्तित्व से सीखने योग्य वे मंत्र, जो हर मुश्किल में बन सकते हैं प्रेरणा….

 

 

 

 

 

 

 

 

इनकी रचना “मेरे राम – नर से नारायण की अनुपम यात्रा” में क्या है ?

कौनसी ऐसी बातें है, जो लोगों की व्यक्तित्व को बदल देता है ! राम कैस प्रांसगिक है !

ये सब जानने के लिए आप अभी अपनी प्रति बुक करा सकतें है| विमोचन के पश्चात यह पुस्तक विशेष डिस्काउंट के साथ 350/- (डाक खर्चा सहित) में उपलब्ध रहेगा |

वाट्सप नंबर पर संपर्क कर सकते है –  9448206113.

यह पुस्तक पर्सनल एवं कॉरपोरेट गिफ्ट के लिए भी बहुत उपयोगी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here