सत्तारूढ़ जजपा हरियाणा में 15 अगस्त से सदस्यता अभियान चलाएगी, अजय चौटाला बोले- घर घर जाएंगे 

पंचकुला/चंडीगढ़
जननायक जनता पार्टी अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए 15 अगस्त से मैदान में उतरेगी और प्रदेशभर में एक माह का सदस्यता अभियान चलाएगी। सदस्यता अभियान के लिए कॉर्डिनेशन कमेटियों का गठन किया जाएगा। साथ ही पांच अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस इस बार रोहतक जिले में मनाया जाएगा। वीरवार को यह निर्णय पंचकुला जिले में जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की हुई बैठक में लिए गए। बैठक में आगामी निकाय व पंचायत चुनावों समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। अगले साल पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी पार्टी ने चर्चा की।

 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक स्व. चौ. देवीलाल के जन्मदिवस मनाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक में संगठन को और ज्यादा प्रभावी बनाने पर चर्चा की और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। अजय चौटाला ने बताया कि जेजेपी अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए एक माह का प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी और नये साथियों को पार्टी के साथ जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि जेजेपी यह सदस्यता अभियान 15 अगस्त से 15 सितंबर तक चलाएगी और पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जेजेपी की नीतियों से अवगत करवाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। इसके लिए पार्टी द्वारा जल्द कॉर्डिनेशन कमेटियों का गठन किया जाएगा।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here