शाही फरमान : क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान होंगे सऊदी अरब के पहले प्रधानमंत्री”

नई दिल्ली 

किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद, जो कि दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक भी हैं, ने मंगलवार को तीन शाही आदेश जारी किए. जिसमें पहला फरमान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान #Crown Prince Mohammed bin Salman को देश का प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करना और परिषद का फिर से गठन शामिल था. सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने ये जानकारी दी.

पहला शाही आदेश यह निर्धारित करता है कि “राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद, क्राउन प्रिंस, मंत्रिपरिषद के प्रधानमंत्री होंगे. शासन के मूल कानून के अनुच्छेद (56) के प्रावधान और मंत्रिपरिषद प्रणाली में निहित प्रासंगिक प्रावधानों अपवाद के रूप में किंग सलमान जिन कैबिनेट सत्रों की अध्यक्षता करते थे अब सिर्फ उसमे भाग लेंगे.

वहीं अन्य फरमान में विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदानंद और निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह ने नए मंत्रिमंडल में अपनी यथावत स्थिति बनाए रखी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here