वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी रवींद्र जडेजा की निगाहें 

 नई दिल्ली 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है। कागज पर दोनों ही टीमें काफी दमदार नजर आ रही हैं। भारत-न्यूजीलैंड की टीम का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। एजिस बाउल के मैदान के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए स्पिन गेंदबाज फाइनल में बाजी पलटने का काम कर सकते हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन के साथ रवींद्र जडेजा का मैदान पर उतरना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम को जडेजा से फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जडेजा के पास खुद को कपिल देव, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल करने का मौका होगा। 
 
दरअसल, जडेजा को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के तौर पर 2 हजार रन पूरे करने के लिए महज 46 रनों की दरकार है। 46 रन ही बनाते ही जड्डू भारत की तरफ से पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अबतक 220 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन इस रिकॉर्ड पर कब्जा कर चुके हैं। जडेजा ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट में अबतक 1954 रन बनाए हैं और 220 विकेट झटके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here