वक्ता मंच द्वारा राजिम काव्य महोत्सव एवं विभूति अलंकरण समारोह 13 को

रायपुर,

राजिम के लोकप्रिय समाचार पत्र राजिम टाईम्स की 8 वी वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा भव्य आयोजन रविवार 13 फरवरी को अपरान्ह 1 बजे से मंगल भवन राजिम मे किया जा रहा है। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आयोजन के अंतर्गत राजिम काव्य महोत्सव एवं विभूति अलंकरण समारोह संपन्न होंगे। काव्य महोत्सव में नवापारा, राजिम, गरियाबंद सहित आसपास के क्षेत्रों के नवोदित व स्थापित साहित्यकार हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। विभूति अलंकरण समारोह में राजिम व आसपास के क्षेत्रों की 40 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। इनका चयन खेल, पत्रकारिता, गायन, वादन, साहित्य, कला, संस्कृति, रंगोलीआदि अनेक क्षेत्रों से किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजिम टाईम्स ने स्वस्थ व निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से ख्याति अर्जित करते हुए बहुत कम समय में क्षेत्र की जनता के मध्य व्यापक पहचान बनाई है।

इसकी आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिष्ठित संस्था वक्ता मंच द्वारा ऐतिहासिक नगरी में हो रहे इस आयोजन में प्रदेशभर से साहित्यकारों व कला प्रेमियों के आगमन की संभावना है। राजिम महाकुंभ के ठीक पहले हो रहे इस विराट आयोजन से इस धर्म नगरी की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। आयोजन समिति की ओर से वरिष्ठ पत्रकार श्री तुकाराम कंसारी ने इस अवसर पर राजिम टाईम्स के समस्त पाठकों, विज्ञापनदाताओं, सहयोगियों, शुभचिंतको सहित प्रबुद्ध नागरिकों से स्नेहिल उपस्थिति का अनुरोध किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रख्यात साहित्यकार डाॅ परदेशी राम वर्मा है। अध्यक्षता नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर करेंगी। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डाॅ मुन्नालाल देवदास, छ ग साहित्य समिति गरियाबंद के अध्यक्ष काशीपुरी कुंदन सुशोभित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here