रैली में समर्थक की तबीयत बिगड़ी PM ने भाषण रोक अपने डॉक्टरों को इलाज के लिए भेजा

दिसपुर
 असम (Assam) की 126 विधानसभा सीटों के लिए अंतिम चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. असम के सियासी मैदान में जारी जुबानी जंग के बीच शनिवार को तामुलपुर (Tamulpur) की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानवीय स्वरूप देखने को मिला. यहां पर आयोजित एक जनसभा संबोधित करने के दौरान पीएम की नजर रैली में आए उस शख्स की ओर गई जिसकी वहां पर अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी. फौरन पीएम ने अपना भाषण बीच में रोकते हुए अपने साथ वहां मौजूद डॉक्टर्स और मेडिकल टीम को उस शख्स का इलाज करने को कहा.
मेडिकल टीम को निर्देश

पीएम ने मंच से कहा, 'उस सज्जन को पानी की कमी के चलते लगता है कोई दिकक्त हो गई है. मेरे साथ आई मेडिकल टीम के डॉक्टर उस शख्स को देखें कि उसे क्या परेशानी हुई है. उसकी मदद करें.' इसके बाद ही पीएम ने अपना भाषण दोबारा शुरू किया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here