राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास में

रायपुर,
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल अभी छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय प्रवास पर है, 29 जुलाई को उनका रायपुर आगमन हुआ शाम को उन्होंनें सभी कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसके अंतर्गत नई कार्यकारिणी गठन के लिए सभी से स्वीकृति ली गई, आज 30 जुलाई को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक व कवि सम्मेलन का आयोजन रायपुर के राममंदिर में रखा गया इस बैठक में कार्यक्रम समीक्षा की चर्चा के उपरांत नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे चतुर्भुज अग्रवाल व रमेश मोदी को संरक्षक का कार्य भार सौपा गया,योगेश अग्रवाल अध्यक्ष के पद का निर्वहन करेंगें ,उपाध्यक्ष के भूमिका में सौरभ कड़िया , कमल शर्मा, श्रीमती मल्लिका रुद्रा, संजय शर्मा कबीर, अरविंद सोनी सार्थक रहेंगें, महामंत्री पद का भार उर्मिला देवी ‘उर्मि’ सम्हालेंगी , सह महामंत्री का दायित्व देवेंद्र परिहार को दिया गया ,कोषाध्यक्ष शरद साहू होंगें भरत गंगादित्य व दिनेश रोहित चतुर्वेदी को प्रांतीय मंत्री का दायित्व दिया गया ,बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष का भार विजय राठौर ,अंबिकापुर संभागीय अध्यक्ष का भार राजेश पांडे ,रायपुर संभागीय अध्यक्ष का भार संजय शर्मा कबीर , दुर्ग संभागीय अध्यक्ष का भार भावेश देशमुख , बस्तर संभागीय अध्यक्ष का भार रिजेंद्र गंजीर के काँधे पर रखा गया। रायपुर जिले के अध्यक्ष का दायित्व लोकनाथ साहू ललकार, राजनांदगांव अध्यक्ष ओमप्रकाश अंकुर, बालोद अध्यक्ष अशोक साहू को ,रायगढ़ अध्यक्ष महावीर अग्रवाल बिलासपुर अध्यक्ष अंजनी कुमार तिवारी जी होंगें , संस्था के सलाहकार मंडल में महेश कुमार शर्मा, साखी गोपाल पंडा, सपन सिन्हा , राजेश पांडेय किशोर तिवारी व हर्ष व्यास जी होंगें, मीडिया प्रभारी का भार जयेन्द्र कौशिक को दिया गया बैठक के बाद भोजन की व्यवस्था थी l
भोजन के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया जिसमें…अजय अंजाम ने विश्व प्रसिद्ध रचना चेतक पढ़ी जयेन्द्र कौशिक ने कहा बादाम चबाओगे, अक्ल बढ़े तब ही, जब धोखा खाओगे, भावेश देशमुख ने कहा रख मन में भरोसा, पूण्य कर्म किये जाओ, दुख रोग कष्ट से निदान भोलेनाथ दिलाएगा । अनुराग तिवारी ने अपने ओज रस की कविता से युवा वर्ग को जागने और सही राह चुनने के लिए प्रेरित किया , मोहन निषाद मयारू ने सुंदर गीत पाठ करके सब का मन मोह लिया, उर्मिला देवी ‘उर्मि’ ने शानदार दोहे पढ़ें कमल शर्मा ने कहा विदा जबसे किया है मैंनें तुझको घर की चौखट से सजा करके तेरी गुड़िया मैं तेरे बाद रखता हूँ । आरव शुक्ला ने शानदार छंदों का पाठ किया l 31 जुलाई को अपने प्रवास के तृतीय दिवस में मित्तल जी बिलासपुर के बैठक व कवि सम्मेलन में उपस्थित रहकर सभी का मार्गदर्शन करेंगें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here