रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात पीएम मोदी ने की प्रभु राम की आरती एवं आरती के बाद भोग एवं पुष्पांजलि अर्पित की और दंडवत हो प्रणाम किया

अयोध्या।। भगवन राम के विधिवत पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु की आरती की।  साथ ही आरती के बाद भोग लगाया गया। भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत सम्पन्न हुई। इस प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के संग विश्वभर से 10000 से ज्यादा अतिथि पधारें हैं’ जो प्राण में सम्मिलित हो इस अति पावन अवसर के साक्षी बने। उनके साथ ही लाइव टेलीकास्ट के सहायता से पुरे विश्वभर के श्रद्धालु भाव विभोर होकर रामलला की पूजा अर्चना कर रहें हैं l

अयोध्या के संग संग पूरा विश्व आज राम नाम के जयकारे से गूंज उठा है।  विश्व का हरेक कोना राम नाम के जयकारे से गूंज उठा है। पीएम मोदी भगवान के समक्ष खड़े हों श्री राम स्तुति में भाव विभोर दिखें।  उन्होंने पूजन पूरा कर  भगवन के परिक्रमा कर हाथों में रक्षासूत्र बंधवाया और दंडवत प्रणाम किया l

Read More: अयोध्या: अभिजीत नक्षत्र में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि पूर्वक सम्पन्न हुई

रामलला के दर्शन करने पहुंचीं देशभर की हस्तियां

रामलला के दर्शन करने के लिए देशभर की हस्तियां पहुंची हैं। बिजनेस जगत से मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी परिवार समेत पहुंचे हैं। फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट पहुंची हैं। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर पहुंचे हैं। गायकी की दुनिया से सोनू निगम, अनु मलिक, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल पहुंची हैं। इसके अलावा धर्म जगत से बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, साध्वी ऋतंभरा, परमार्थ निकेतन के चिदानंद सरस्वती समेत कई गणमान्य पहुंचे हैं।

कार्यक्रम में साउथ स्टार चिरंजीवी, राम चरण भी पहुंचे हैं। वहीं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। बता दें कि अयोध्या में मौजूद हस्तियों और कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त रखी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और हर मूवमेंट पर बारीक नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here