रामकृष्ण विद्या मंदिर आदर्श आवशीय विद्यालय बगीचा में हरेली तिहार पर छात्र-छात्राओं ने लगाई गेड़ी दौड़, विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन

बगीचा/जशपुर 

रामकृष्ण विद्या मंदिर आदर्श आवशीय विद्यालय बगीचा में छात्र-छात्रओं और शिक्षकों ने छत्तीसगढ की पहली तिहार हरेली तिहार को बड़ी धुम धाम से उत्साह पूर्वक मनाए गये । हरेली तिहार के अवसर पर गेड़ी चढ़ने और गेड़ी दौड़, खो-खो , कबड्डी, नृत्य का आयोजन किया गया । WhatsApp Image 2022 07 29 at 1.12.50 PM

सामान्यतः ये दौड़ बालकों और पुरुषों द्वारा ही लगाई जाती रही है,लेकिन अब छत्तीसगढ़ बदल रहा है।

रामकृष्ण विद्या मंदिर आदर्श आवशीय विद्यालय बगीचा में हरेली पर विभिन्न पारंपरिक खेलों का कुर्सी दौड़,रस्सी खींचने का पूरा मजा लेते युवा छात्र और शिक्षक, पालकगण , साथ ही WhatsApp Image 2022 07 29 at 12.40.43 PM WhatsApp Image 2022 07 29 at 12.40.42 PM WhatsApp Image 2022 07 29 at 12.40.44 PMखोखो,कबड्डी, नृत्य ,का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया।

इस नए गढ़ते छत्तीसगढ़ में हरेली के उत्साह में जब बेटियां गेड़ी पर दौड़ लगाती हैं, तो लगता है, ये हौसला कम न हो….।

 

 

जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और हौसलों की उड़ान भरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली पर विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन कर उनमें लैंगिक भेद-भाव के परे आत्मविश्वास का नया रंग भरा है।

 

सच कहें तो आगे बढ़ती ये छात्र छात्राओं छत्तीसगढ़ के सशक्त कल की तस्वीर पेश करती हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य, शिक्षक और आस-पास के पालक गण उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here