ये खिलाड़ी फिर से इंग्लैंड में 5 शतक लगा सकते हैं : सुनील गावस्कर

 नई दिल्ली 
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 2019 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से दोहरा सकते हैं। रोहित ने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे और वह वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 647 रन बनाए थे। गावस्कर को उम्मीद है कि रोहित व्हाइट बॉल के अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में भी दोहरा सकते हैं। 
 
भारत को चार अगस्त से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग करने का अनुभव मिला है और अगर वह 2019 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को आगामी टेस्ट सीरीज में भी दोहराने में सफल होते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। 
 
 बातचीत में रोहित ने कहा, ' हमने देखा है कि दो साल पहले ही रोहित ने इंग्लैंड में पांच शानदार शतक जमाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने जो शतक बनाया, वह मुश्किल पिच और ठंडी परिस्थितियों में था। वह बेहद शानदार ढंग से उन परिस्थितियों में ढले थे। अब दो साल बाद वह और भी अधिक अनुभवी हो गए हैं, इसलिए अगर वह इस सीरीज में भी उसी प्रदर्शन को दोहराते हैं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।' 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here