यूपी पंचायत चुनाव पहला चरण: नामांकन पत्र सिर्फ कल दोपहर तक ही बिकेंगे

 प्रयागराज 
यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार दोपहर एक बजे तक होगी जबकि तीन व चार अप्रैल को नामांकन पत्रों को जमा भी किया जाएगा। ऐसे में आने वाले दो दिनों में नामांकन पत्रों के लिए और भीड़ बढ़ सकती है। गुरुवार को जिला पंचायत मुख्यालय से जिला पंचायत सदस्य के कुल 206 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। प्रयागराज में पंचायत चुनाव पहले चरण में होना है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है। निर्वाचन अयोग ने जो कार्यक्रम तय किया है उसके अनुसार पहले चरण के नामांकन पत्रों को जमा करने के लिए तीन व चार अप्रैल की तारीख तय की गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी का कहना है कि तीन अप्रैल को दोपहर एक बजे तक जिला पंचायत सदस्यों के लिए मुख्यालय से व अन्य पदों के लिए पूर्व निर्धारित स्थानों से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। तीन अप्रैल को सुबह से ही नामांकन पत्रों को जमा करने का भी काम होगा। एडीएम नजूल गंगा राम गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को कुल 206 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इसमें से 17 अनारक्षित व 189 आरक्षित नामांकन पत्र बिके हैं। अब तक कुल 1756 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। 

 पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉकों में भी खूब भीड़ जुट रही है। शंकरगढ़ में प्रधान के 47, बीडीसी के 27 और सदस्य के 102 आवेदन पत्र बिके। वहीं उरवा में उरुवा में प्रधान के लिए 30,क्षेत्र पंचायत सदस्य 49 व बीडीसी के 121, हंडिया में प्रधान के 48,बीडीसी के 56,सदस्य 123,धनूपुर में प्रधान के 42,बीडीसी के 34,सदस्य 121, फूलपुर प्रधान के 23, बीडीसी के19 व सदस्य के 110 नामांकन पत्र बिके। ब्लॉक मुख्यालयों में इस वक्त भी भीड़ खूब जुट रही है। मुख्यालय पर लोग नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही अदेयता प्रमाणपत्र के लिए भी लाइन लगा रहे हैं। वहीं इसके साथ ही चालान के लिए भी लाइन लग रही है।  15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन करा लिया गया है। इसके लिए हर जगह एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई थी। मतदान केंद्रों की स्थिति से निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराया जा रहा है।