युवा उत्सव 2022 संभाग स्तरीय में नवीन जिला सक्ति ने हासिल किए विशेष उपलब्धियां

सक्ती / मनोज यादव

संभाग स्तरीय युवा उत्सव 2022 में सक्ति जिले ने 19 प्रथम 4 द्वितीय पुरस्कार के विजेता रहे जहां शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द ने अलग अलग विधाओं में 10 प्रथम तथा 1 द्वितीय पुरस्कारों पर जीत हासिल करके 12 जनवरी से होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लिया है ।
19 दिसंबर से 21दिसंबर 2022 तक बिलासपुर में बहतराई स्टेडियम में आयोजित खेल वा युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमे सक्ती जिला से चयनित प्रतिभागियों ने 15 से 40 तथा 40 से अधिक दोनो आयु वर्गो में श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दी ।

तात्कालिक भाषण में डिंपल यादव ,गिटार वादन में राजू साहू ,नरेंद्र जिमी परिहार तबला वादन में कमलेश चौहान, शास्त्रीय गायन में दिनेश साहू , भंवरा में यशवंत पटेल,पात्रिक एक्का , खो _खो बालक वर्ग में प्रशांत एवम टीम तथा अशोक जलतारे एवम टीम फूड फेस्टिवल में प्रतिमा कर्ष एवम साथी ने प्रथम स्थान पर बाजी मारा।शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द सक्ति के द्वारा बस्तरीहा नृत्य ,सरहुल नृत्य ,सुवा नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल,भरथरी गायन,पंडवानी, वाद विवाद तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।

रॉक बैंड प्रतियोगिता की प्रस्तुति राज्य में सीधा शामिल किया जाना है । परसदा खुर्द विद्यालय के लक्ष्मीनारायण क्षत्री द्वारा पंडवानी गायन में प्रथम पुरस्कार ,राजेंद्र कुमार बेहरा द्वार तात्कालिक भाषण द्वितीय वा वाद विवाद में प्रथम पुरस्कार,कमला दपी गवेल द्वारा भरथरी गायन वा पारंपरिक वेशभूषा में प्रथम पुरस्कार , कु बबीता द्वारा भरथरी गीत , वेशभूषा में यशोदा सिदार ने प्रथम पुरस्कार अर्जित कर जिले को प्राप्त कुल 19 स्वर्ण पदक में से 10 स्वर्ण में अकेले कब्जा कर लिया है सक्ति जिले से मृदंग वादन में टीकाराम सारथी ,तबला में अर्चना चौहान ,नाटक में दीपक पटेल एवम साथियों उपविजेता रहे ।परसदा खुर्द से शामिल 60 बच्चो की टीम तथा कार्यक्रम प्रभारी
लक्ष्मीनारायण क्षत्री,  राजेंद्र कुमार बेहरा,श्रीमती सविता चौधरी ,कुमारी मंजू चौहान , श्रीमती विनीता राठौर, बबिता चौहान , नितेश, प्रिंस , बेंजो वादक_ कुनाल , नाल वादक _चिरंजीव, तबला वादक-डेरहा प्रसाद क्षत्री

बांसुरी वादक-रामचरन पटेल , अनुप बरेठ ने अपने निरंतर प्रयास से प्रतियोगिता जीत हासिल किया है।

सक्ति की जिला कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने बिलासपुर संभाग में सक्ति को प्रतिस्पर्धी में सबसे अधिक विजेता पदक हासिल कराने के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कराने का ये सशक्त माध्यम है जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे ने कार्यक्रम में जिला शिक्षा विभाग के सेवा दे रहे प्रभारियों की प्रशंसा की तथा कार्यक्रम के जिला नोडल  हरि पटेल (खेल युवा कल्याण विभाग प्रभारी सक्ति) भोगसिंह कंवर (नोडल सक्ति)
मोहन राठिया (व्यायाम शिक्षक) विनोद उरांव, चौरेंद्र पैकरा, अनीश जायसवाल , विजय तेली ,किशन राम ,चंद्र प्रकाश तिवारी,बंशी उरांव
व्यायाम शिक्षक , हाई स्कूल परसदा खुर्द संस्था की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती कमला दपी गवेल ने सभी बच्चो और समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाऐ प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here