खस्ताहाल सड़क दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

सक्ती /मनोज यादव

सक्ती जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम केसला से सकरेली के बीच का एन एच सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। बता दे सड़क की जो हाल है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। केसला से सकरेली एन एच के बीच में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, वहीं सकरेली के फाटक के पास का हाल तो और भी बेहाल है, जैसे ही रेलवे फाटक खुलता है लोग बाग धूल के गुबारो से सराबोर हो जाते हैं धूल के कारण सामने से आ रही गाड़ियों का पता ही नहीं चलता, सबसे ज्यादा परेशानी बाइक से सफर करने वालों को होती है क्योंकि एनएच होने के कारण कई लोग बाइक से अपने परिवार के साथ इस रोड पर यात्रा करते हैं और सकरेली केसला के बीच जो एनएच रोड का हाल है वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है।

जिले के कलेक्टर समेत कई अधिकारी यहां बार बार निरीक्षण करते है मगर लोगों को कुछ भी राहत नहीं मिल पा रही है केसला और सकरेली के बीच में ओवरब्रिज निर्माण कार्य जोरों पर है लेकिन अभी इसमें काफी समय लगेगा उसके बाद भी जो रोड अभी आवागमन के लिए है, उसमें भी किसी भी प्रकार की सुधार नहीं किया जा रहा है इन सब बातों को लेकर आवागमन करने वाले लोग और सकरेली के ग्रामीण काफी परेशान हैं। अगर इस रोड का यही हाल रहा तो वहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। क्योंकि रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और रोड की हालत इतनी खराब है कि भारी वाहनों के आने-जाने के कारण धूल के गुब्बारे उठते रहते हैं सकरेली ग्राम पंचायत के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि रोड को जल्द से जल्द बनाया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here