UPSRTC  : माघ मेला के दौरान स्पेशल बसे चलायेगा यूपी रोडवेज

प्रयागराज (वार्ता)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छह जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए राज्य परिवहन निगम स्पेशल बसें चलायेगा।

निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि इस बार माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश भर से रोडवेज बसों की व्यवस्था की जा रही हैं। छह जनवरी पौष पूर्णिमा से लेकर 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक होने वाले मुख्य स्नान पर्व के लिए माघ मेला स्पेशल बसों को चलाया जायेगा। इसके लिए 2400 बसों का बेड़ा तैयार किया गया है।

उन्होने बताया कि माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश के 10 महानगरों को चिन्हित किया गया है। लखनऊ से 300 बसें, कानपुर से 260, गोरखपुर से 380, आजमगढ़ से 360, बनारस से 300, अयोध्या से 220, प्रयागराज से 550, चित्रकूट से 230, झांसी से 50 और देवीपाटन से डेढ़ सौ बस संगम क्षेत्र के लिये चलायी जायेंगी। यह बसे विभिन्न शहरों के बस अड्डे से लेकर तहसील से बसे माघ मेला क्षेत्र के लिए सीधी बस सेवा के रूप में संचालित की जाएगी।

माघमेला क्षेत्र के आस पास ही इन बसो की पार्किंग की सुविधा होगी ।

सं प्रदीप
वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here