khemaraj Climbed Kedarkantha: माइनस-17 डिग्री तापमान में 12500 फुट केदारकांठा चोटी पर खेमराज ने लहराया तिरंगा

खेमराज ने 12500 फुट की ऊंचाई पर गरियाबंद जिले को किया प्रमोट

रायपुर,

माइनस-17 डिग्री तापमान में 12500 फुट केदारकांठा चोटी पर खेमराज ने गरियाबंद जिले को किया प्रमोट और लहराया तिरंगा । गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए खेमराज साहू ने भूतेश्वर नाथ धाम, कुलेश्वर नाथ धाम, जतमाई धाम, घटारानी धाम और हीरा खदान को पोस्टर के माध्यम से प्रमोट किया ।

Mountain Tracking
Kedarkantha

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का.. फिर देखना फिजूल है कद आसमान का… कुछ ऐसे ही मजबूत इरादों के साथ छत्तीसगढ़ के ट्रेकरो ने उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित केदारकांठा ट्रैक जिसकी ऊँचाई 12500 फीट है जहां तापमान सुबह -2 से -8 डिग्री सेल्सियस तथा रात्रि मे तापमान -15 से -18 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जिसका सफल आरोहण किया l

हिमालयन एम्बीसन ( ट्रेक श्रैक) के तत्वाधान मे दिनाँक 15/01/2023 से 18/01/2023 तक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले मे नेशनल विंटर ट्रेकिंग कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न राज्य दिल्ली, केरल, बंगलौर, तमिलनाडु, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया था..

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले ग्राम पोंड़ से खेमराज साहू पिता श्री ओमप्रकाश साहू ने अद्भुत गरियाबंद की थीम रखते हुए गरियाबंद जिले की एतिहासिक धार्मिक और अमूल्य प्राकृतिक धरोहर जिसमें एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा भूगर्भीय शिवलिंग भूतेश्वर नाथ धाम, 8 सदी की मंदिर कुलेश्वर नाथ धाम, धार्मिक स्थल माँ जतमाई धाम, माँ घटारानी धाम और बहुल्य खनिज पदार्थ हीरा खदान जो सभी गरियाबंद जिले की अद्भुत परिकल्पना से भरा है उनका प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवान्वित किया वही बालोद से रूपेश साहू,लोकेश साहू ,रेवेन्द्र साहू,राजनांदगांव से उमेश साहू,रायपुर से लोकेश साहू (विक्की), धमतरी से ओमप्रकाश नेताम, जगदलपुर से ज्योति बघेल, नेहा ध्रुव, राजकुमारी मौर्य ने भी प्रतिभाग लिया था,सभी ने अदम्य साहस के साथ -17 डिग्री सेल्सियस तापमान में कठिनाई भरी बर्फीली रास्तो से होकर केदारकांठा ट्रैक के 12500 फीट ऊंची पीक (चोटी) पर माँ भारती और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारें के साथ 75 फीट का विशाल राष्ट्र ध्वज लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा गया l

रक्तदान, नेत्रदान, देह दान का दिया संदेशटी

म छत्तीसगढ़ ने सामुहिक रूप से बैनर पोस्टर के माध्यम से जीते जी रक्तदान और मृत्यु उपरान्त नेत्रदान, देह दान का संदेश दिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here