महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के 3741 नए मामले मिले, 52 और मरीजों की मौत

मुंबई
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3741 नए मामले सामने आए और 52 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6460680 और मृतक संख्या बढ़कर 137209 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य भर के अस्पतालों से 4696 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 62,68112 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 51834 उपचाराधीन मामले हैं, 288,489 लोग घर पर पृथकवास में जबकि 2,299 अन्य संस्थागत पृथकवास इकाइयों में हैं। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.02 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी तक की गई कोरोना वायरस जांच की कुल संख्या 5,38,12,827 हो गई जिनमें से 1,63,214 जांच पिछले 24 घंटे में की गई। अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के 333 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई गईं, जबकि पुणे शहर में संक्रमण के 168 नये मामले सामने आये, लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here