महापौर व वार्ड पार्षद पर लगा निष्क्रियता का आरोप… मुक्तिधाम की हुई सफाई… महिला मंडल ने किया पेड़-पौधों की कटाई छटाई…

 रायपुर

रायपुर टिकरापारा फिल्टर प्लांट के पीछे स्थित सरजू बांधा श्मशान घाट में नगर निगम ने गार्डन बनाया है, उसकी देखभाल साफ-सफाई पेड़ पौधों की कटाई छटाई आदि का कार्य नगर निगम और वार्ड पार्षद नहीं कराते हैं | इस बात से वार्ड वासी और आसपास के लोग काफी आक्रोशित थे। आसपास की महिलाओं ने निर्णय लिया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 बजे सरजू बांधा शमशान घाट परिसर एवं अंदर स्थित गार्डन की कटाई छटाई साफ-सफाई आदि की जाएगी ।उक्त कार्य में अपर्णा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अवस्थी तथा पदाधिकारीगण और प्रांजल सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा तथा बंसी फाउंडेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती मीना यादव व सदस्य शामिल हुए ।WhatsApp Image 2021 08 01 at 8.26.29 PM 1

यहां पर यह बताना लाजमी है कि नगर निगम में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी महापौर एवं वार्ड पार्षद किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं देते हैं उल्टे वार्ड के सभी मलमा और कचरो को श्मशान घाट परिसर में ही डलवा देते हैं जिससे अव्यवस्था फैली हुई है क्योंकि सरजू बांधा शमशान घाट विकास समिति पूर्व में लगभग 400 पेड़ लगा चुकी है लेकिन नगर निगम द्वारा उचित देखभाल नहीं कराने से पेड़ों की स्थिति बहुत ही दयनीय है ।WhatsApp Image 2021 08 01 at 8.26.29 PM

मुक्तिधाम परिसर भी गंदगी से भरा पड़ा रहता है इस बात को लेकर संजय नगर वार्ड टिकरापारा वार्ड और अन्य वार्ड की महिलाओं ने या बीड़ा उठाया है कि मुक्तिधाम की देखभाल और साफ-सफाई खुद करेंगी तथा समय-समय पर उक्त संबंध में नगरी प्रशासन मंत्री, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित देखभाल तथा स्थाई चौकीदार रखने की मांग शासन से करेंगी। आज मुक्तिधाम परिसर के पेड़ पौधों और सफाई के लिए श्रीमती रेखा शर्मा ,श्रीमती सुधा अवस्थी ,श्रीमती मीना यादव ,माधव लाल यादव, राजू यादव, गणेश सिंह, श्रीमती प्रेम धीवर, टिकरापारा वार्ड के पार्षद चंद्र पाल धनगर ,राजेश त्रिवेदी , लल्ला ठाकुर ,अविनाश साहू ,संजय चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर ,श्रीमती अंजलि यादव ,रूपा यादव, बसंती यादव आदि उपस्थित होकर पेड़ पौधों की कटाई छटाई और सफाई भी की गई उक्त अवसर पर जोन क्रमांक 6 से सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए और उन्हें पेड़ पौधों की कटाई छटाई भी की इसके लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने जोन कमिश्नर विनोद पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया, तथा उनसे यह भी आग्रह किया गया है कि प्रतिदिन लगातार 15 दिवस तक सरजू माना श्मशान घाट में स्थित गार्डन की साफ-सफाई पेड़ पौधे की कटाई छटाई जारी रखें। उक्त जानकारी मुक्ति धाम विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here