ममता के करीबी TMC सांसद सौगत रॉय ने दिया बड़ा संकेत- बीजेपी छोड़ेंगे मुकुल रॉय? 

 नई दिल्ली कोलकाता 
क्या मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में वापस चले जाएंगे? पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिलहाल इसी सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है। बीते कुछ दिनों के घटनाक्रम से जहां इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं टीएमसी के सांसद सौगत ने राय इसे लेकर एक तरह से बड़ा संकेत दिया है। सौगत रॉय ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं और वापस आना चाहते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों ने पार्टी के साथ जरूरत के वक्त पर विश्वासघात किया था।' रॉय ने कहा कि इस बारे में आखिरी फैसला ममता दीदी को ही लेना है। लेकिन मुझे लगता है कि पार्टी छोड़कर लौटने वालों को दो कैटिगरीज में बांटा जा सकता है। ये हैं- सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर।

हालांकि सौगत रॉय ने मुकुल रॉय को लेकर स्पष्ट संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सॉफ्लाइनर वे हैं, जिन्होंने पार्टी तो छोड़ी, लेकिन कभी ममता बनर्जी का अपमान नहीं किया। हार्डलाइनर वे हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान दिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में हम देखें तो शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी में जाने के बाद ममता बनर्जी के बारे में काफी कुछ कहा। वहीं मुकुल रॉय ने कभी ममता दीदी के बारे में खुलकर कोई गलत बात नहीं की। उनके इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में मुकुल रॉय टीएमसी का रुख कर सकते हैं और पार्टी इसके लिए तैयार भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here