मप्र में आज कुल 63 नये मरीज, मिसरौद में 37 पॉजिटिव

भोपाल
राजधानी के दो कोरोना हॉटस्पॉट सेंटर जहांगीराबाद और मंगलवारा में लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। आज मिले 37 पॉजिटिव मरीजों में 13 जहांगीराबाद और 12 मंगलवारा के रहने वाले हैं। गोविन्दपुरा इलाके की बंसल धर्मशाला में 4 पॉजिटिव मिले हैं। अब जहांगीराबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 160  और मंगलवारा में 79 हो गई है।

वहीं आज आई रिपोर्ट में गांधी मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. आदित्य तेजवानी और डॉ. मयूर पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों डॉक्टर पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स और स्टाफ के आज सेंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे। जेपी अस्पताल के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाली स्टाफ नर्स जूली लिंसी भी संक्रमित हो गई हैं।

भोपाल के मिसरोद थाने के टीआई निरंजन शर्मा और 23 वीं की बटालिय के आरक्षक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से भोपाल पुलिस में हड़कंप मच गया है। 11 मील पर लगने वाली सब्जी मंडी में उनकी ड्यूटी लगाई जाती थी। भोपाल में 37 पॉजिटिव के साथ ही उज्जैन में 15, बुरहानपुर में 7 और खंडवा में 4 नये मरीज मिले हैं। वहीं उज्जैन में 2 और इंदौर में एक मरीज की मौत हुई है।