निर्वाचन आयोग ने 24 विधान पार्षद व एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव टला 

पटना 
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर बिहार में 24 विधान पार्षद और एक विधानसभा की रिक्त सीट के लिए होने वाला चुनाव टल गया है। निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राज्यों में रिक्त विधानसभा की सीटों के उप चुनाव को कोरोना के कारण स्थगित करने का निर्देश दिया है। इसमें बिहार विधानसभा के मुंगेर के तारापुर सीट शामिल है। 

19 अप्रैल को जदयू विधायक मेवा लाल चौधरी की कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद से यह सीट रिक्त है। रिक्त सीटों पर नियमानुसार छह माह के अंदर चुनाव कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य में स्थानीय प्राधिकार के तहत आने वाले 24 विधान परिषद की सीटों के चुनाव पर भी ग्रहण लग गया है। ये सीटे 17 जुलाई के बाद रिक्त हो जाएंगी। चूंकि कोरोना के कारण पंचायत चुनाव में देरी होगी इसलिए स्थानीय प्राधिकार के तहत एमएलसी के चुनाव में भी देरी होगी। इस चुनाव में पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा विधान परिषद के लिए अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here